क्रोध का पूरा खानदान ।। the whole family of Krodh. - स्वामी जी महाराज.

Post Top Ad

क्रोध का पूरा खानदान ।। the whole family of Krodh.

Share This
जय श्रीमन्नारायण,
मित्रों, क्या आपको पता है "क्रोध" के पूरे खानदान के बारे में ? कोई बात नहीं चलिये आज हम आपलोगों को "क्रोध" के पुरे खानदान के बारे में बताते हैं ।।

मित्रों, क्रोध की एक लाडली बहन है, जिसका नाम "ज़िद" है ।।

मित्रों, क्रोध की पत्नी का नाम है, "हिंसा" जब भी गुस्सा आता है, तो वो हिंसा ही करता है ।।

मित्रों, क्रोध का एक बडा भाई है जिसका नाम "अंहकार" है ।।

क्रोध का बाप जिससे वह डरता है उसका नाम है - "भय" ।।

क्रोध की दो बेटियाँ हैं जिनका नाम "निंदा और चुगली" है ।।

मित्रों, इस क्रोध का बेटा है जिसका नाम - "बैर" है ।।


इस खानदान की एक नकचढ़ी बहू है जिसे "ईर्ष्या" कहते हैं ।।

मित्रों, क्रोध की एक पोती भी है जिसका नाम "घृणा" है ।।

क्रोध की मां का नाम है "उपेक्षा" और इसके दादा का नाम "द्वेष" है ।।

मित्रों, आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि इस खानदान से हमेशा दूर रहें । क्योंकि हमेशा खुश रहने का इससे दूसरा कोई उपाय नहीं है । साथ ही इस मैसेज को आगे भेजें और सभी को इस खानदान के बारे में जानकारी दें ।।


।। राधे राधे श्याम मिला दे ।। जय जय श्री राधे ।।

www.sansthanam.com
www.dhananjaymaharaj.com
www.sansthanam.blogspot.com
www.dhananjaymaharaj.blogspot.com

।। नमों नारायण ।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages