धरती पर भगवान हैं - प्रमाण देखें ।। God on earth - see the proof. - स्वामी जी महाराज.

Post Top Ad

धरती पर भगवान हैं - प्रमाण देखें ।। God on earth - see the proof.

Share This
य श्रीमन्नारायण,
मित्रों, आइये आज आपको "धरती पर भगवान हैं" सिद्ध करके दिखाता हूँ ।।

१. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप बनता है ।।

२. "माँ ज्वालामुखी" में हमेशा ज्वाला निकलती है ।।

३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब भी आते हैं ।।

४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000 बम में से एक का ना फूटना ।।

५. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ मंदिर" का बाल ना बांका होना ।।

६. पूरी दुनियां में आज भी सिर्फ "रामसेतु के पत्थर" पानी में तैरते हैं ।।

७. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान न मारना ।।

८. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से किसी पक्षी या विमान का न निकलना ।।

९. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के विपरीत दिशा में उड़ना ।।

१०. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना ।।


११. गंगा और नर्मदा नदी के पानी का कभी खराब न होना ।।

१२. श्री राम नाम धन संग्रह बॆंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं काटा जाना। जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते है ।।

........................................संग्राहक - संतोष मिश्रा.

।। राधे राधे श्याम मिला दे ।। जय जय श्री राधे ।।

www.sansthanam.com
www.dhananjaymaharaj.com
www.sansthanam.blogspot.com
www.dhananjaymaharaj.blogspot.com

।। नमों नारायण ।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages