जीवन के कुछ कड़वे सच - SHRIMAD BHAGWAT KATHA - स्वामी जी महाराज.

Post Top Ad

जीवन के कुछ कड़वे सच - SHRIMAD BHAGWAT KATHA

Share This
जय श्रीमन्नारायण,
 आशया बद्ध्यते लोकः कर्मणा परिबद्ध्यते ।आयुःक्षयं न जानाति तस्मात् जागृहि जागृहि ।।

अर्थ:- उम्मीद पर अपने नित्य कर्म में बैल की तरह जूते हुए मनुष्य का दिनोदिन आयु कम होता जा रहा है । जिसे मनुष्य जानकर भी अनजाना बना हुआ है, लेकिन हे प्राणी ! तूं अनजाना मत बन अब तो जाग ! अब तो जाग ।।

जन्मदुःखं जरादुःखं जायादुःखं पुनः पुनः ।
अंतकाले महादुःखं तस्मात् जागृहि जागृहि ।।

अर्थ:- जन्म लेते दुःख, रोगों से दुःख, जीने में दुःख ही दुःख और अंत समय मृत्यु काल में महादु:ख । जिसे मनुष्य जानकर भी अनजाना बना हुआ है, लेकिन हे प्राणी ! तूं अनजाना मत बन अब तो जाग ! अब तो जाग ।।

कामक्रोधौ लोभमोहौ देहे तिष्ठन्ति तस्कराः ।
ज्ञानरत्नापहाराय तस्मात् जागृहि जागृहि ।।

अर्थ:- काम, क्रोध, लोभ और मोह रूपी शत्रु (चोर) जो ज्ञान (विवेक) रूपी धन को चुराने में हर समय लगे हुए हैं । जिसे मनुष्य जानकर भी अनजाना बना हुआ है, लेकिन हे प्राणी ! तूं अनजाना मत बन अब तो जाग ! अब तो जाग ।।

ऐश्वर्यं स्वप्नसंकाशं यौवनं कुसुमोपमम् ।
क्षणिकं जलमायुश्च तस्मात् जागृहि जागृहि ।।

अर्थ:- ऐश्वर्य एक स्वप्न की तरह, जवानी कोमल पुष्प की तरह और तपती रेत पर पड़ने वाले पानी के बूंद की तरह आयु है । जिसे मनुष्य जानकर भी अनजाना बना हुआ है, लेकिन हे प्राणी ! तूं अनजाना मत बन अब तो जाग ! अब तो जाग ।।



।। नारायण सभी का नित्य कल्याण करें ।।

facebook  Swami Ji  Swami Ji Blog.  
Sansthana, Silvassa.  Sansthan Blog.

जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् ।।

।। नमों नारायण ।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages